देहरादून: CABINET MEETING मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 14 अप्रैल यानी आज मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई है. करीब 2 महीने बाद और वर्तमान वित्तीय वर्ष में पहली बार होने जा रही कैबिनेट की बैठक कई मायने में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान देहरादून के रायपुर क्षेत्र में फ्रीज की गई भूमि को फ्रीज मुक्त किए जाने संबंधित प्रस्ताव, एकल महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ का प्रस्ताव, प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी बनाने को लेकर लिगेसी प्लान ड्राफ्ट समेत तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
TUNGNATH TEMPLE : बैसाखी पर्व पर घोषित होगी तुंगनाथ-मद्महेश्वर धाम के कपाट खुलने की तिथि
सचिवालय में आज शाम 6 बजे से शुरू होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में योग नीति, महिला नीति प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. दरअसल, योग नीति और महिला नीति को तैयार करने की कवायद लंबे समय से चल रही है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आज होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक (CABINET MEETING) के दौरान इन दोनों महत्वपूर्ण नीतियों पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा चीनी मिलों के 123 सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी मिलने का रास्ता भी साफ हो सकता है. यानी सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.
उत्तराखंड राज्य में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग ने रोड सेफ्टी पॉलिसी तैयार की है. जिस प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की मुहर लग सकती है. प्रदेश के सभी नगर निकायों में एक समान टैक्स प्रणाली किए जाने संबंधित प्रस्ताव, उत्तराखंड के पुराने बाजारों को नए सिरे से विकसित करने के लिए री-डेवलपमेंट नीति संबंधित प्रस्ताव, स्वास्थ्य सेवाओं की क्वालिटी को बेहतर करने के लिए स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन करने संबंधित प्रस्ताव, उपनल कर्मचारी के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति तैयार करने संबंधित प्रस्ताव, हाल ही में तमाम जगहों के नाम में किए गए परिवर्तन संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की संभावना है.
Mehul Choksi Arrested : भगोड़ा मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी