Lalit Modi : वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने ललित मोदी के पासपोर्ट को रद करने का दियाआदेश

0
19

नई दिल्ली। Lalit Modi :  प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपीय देश वानुआतु में जाकर बसने का ख्वाब देख रहे IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) को वहां की सरकार ने उन्हें जोर का झटका दिया है। वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने नागरिकता आयोग को ललित मोदी को जारी किया गया वानुअतु पासपोर्ट रद करने का निर्देश दिया है।

Himachal Pradesh Board Exam : 10वीं की परीक्षा में बांट दिए 12वीं के पेपर, रद्द हुआ अंग्रेजी का एग्जाम

लंदन में भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने का दिया था आवेदन

हाल ही में ललित मोदी ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) में अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए आवेदन दिया था।

ललित मोदी साल 2010 में भारत छोड़कर लंदन में बस गए थे। शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने पुष्टि की कि आईपीएल के संस्थापक ने अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ने के लिए आवेदन किया है।

Himachal Pradesh Board Exam : 10वीं की परीक्षा में बांट दिए 12वीं के पेपर, रद्द हुआ अंग्रेजी का एग्जाम

LEAVE A REPLY