38th National Games : प्रदेश की बेटियां नहीं कम, बॉक्सिंग में दिखाएंगी दम

0
25

38th National Games :  38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की बेटियां बॉक्सिंग में मुक्के का दम दिखाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, अभी बॉक्सिंग की टीम घोषित नहीं हुई, लेकिन मौका मिलने पर खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।

CM DHAMI MET PM MODI : मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की

बॉक्सिंग के मुख्य कोच भाष्कर भट्ट बताते हैं कि हमें बॉक्सिंग के महिला और पुरुष दोनों वर्गों में कम से कम पांच से आठ पदक लाने की उम्मीद है। उत्तराखंड की निवेदिता कार्की से राष्ट्रीय खेलों में पदक की काफी उम्मीद है। जो पूर्व में जार्डन में आयोजित एशियन यूथ जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

इसके अलावा आरती धरियाल ने जालंधर में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विवि बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया है, जबकि काजल नेशनल यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर चुकी हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में भी उन्होंने कांस्य पदक जीता था।

वहीं, बबीता बिष्ट बेहद प्रतिभाशाली बाक्सरों में से हैं, जो बीएसएफ में तैनात हैं। बबीता पूर्व में तजाकिस्तान में अपने मुक्कों का दम दिखा चुकी हैं। बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव गोपाल सिंह खोलिया के मुताबिक, इन बेटियों साथ ही बबीता बिष्ट एवं कुछ अन्य ने बॉक्सिंग में बेहतर प्रदर्शन किया है। जिनके अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय खेलों में पदक मिलना तय है।

हमें बॉक्सिंग के महिला और पुरुष दोनों वर्गों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। हमारी बेटियों ने अपने मुक्कों के दम पर राज्य का गौरव बढ़ाया है। -भाष्कर भट्ट, मुख्य कोच

HMPV Virus : एचएमपीवी संक्रमण का भारत में पहला केस मिला,आठ महीने की बच्ची संक्रमित

LEAVE A REPLY