Rajya Sabha Elections : सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने का औपचारिक एलान, अश्विनी वैष्णव के नामांकन को ओडिशा में BJD का समर्थन

0
234

Rajya Sabha Elections  : भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और ओडिशा से अश्विनी वैष्णव अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अश्विनी वैष्णव के नामांकन को ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) का समर्थन मिल रहा है।

Badrinath Dham : बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय

बुधवार को लखनऊ में राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के सात उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के समय सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,ब्रजेश पाठक और भाजपा के उप्र चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा भी मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीवारों में सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, तेजवीर सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह और संगीता बलवंत बिंद का नाम शामिल है।

कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी राजस्थान से प्रत्याशी

कांग्रेस ने भी राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) के लिए बुधवार को अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा की। इसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी का है जो राजस्थान से प्रत्याशी हैं। बता दें कि सोनिया गांधी ने अपना नामांकन भी दाखिल कर लिया है। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी मौजूद थे।

कांग्रेस ने वरिष्ठ अधिवक्ता और अपने प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार बनाया है। सिंघवी फिलहाल पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्या हैं और उनका कार्यकाल इस साल अप्रैल में समाप्त होने वाला है। पार्टी की तरफ से जारी म्मीदवारों की सूची में बिहार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है। वहीं महाराष्ट्र में चंद्रकांत हंडोरे को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।

PM UAE Visit : अबु धाबी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

LEAVE A REPLY