Rajasthan Election 2023 : BJP कोर ग्रुप की बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा संभव

0
16373

नई दिल्ली। Rajasthan Election 2023  आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। आज भाजपा राजस्थान कोर ग्रुप की दिल्ली में बैठक होगी। बता दें कि इस बैठक में राजस्थान के बीजेपी प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राज्य प्रभारी अरुण सिंह शामिल होंगे।

Bollywood celebrity-inspired traditional outfits for Karwa Chauth

भाजपा राजस्थान कोर ग्रुप की दिल्ली में होगी बैठक

इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल और कैलाश चौधरी समेत भाजपा के कई नेता शिरकत करेंगे। संभावना है कि इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हो सकती है।

कब होगा राजस्थान में विधानसभा चुनाव?

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के लिए पहले 23 नवंबर को मतदान की तारीख तय की थी। हालांकि, बाद में चुनाव आयोग ने तारीख को बदल दिया और वोटिंग की तिथि को 25 नवंबर कर दिया। राजस्थान में एक चरण में वोट डाले जाएंगे और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

Uttarakhand Cabinet : धामी कैबिनेट में 15 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

LEAVE A REPLY