देहरादून: Har ghar tiranga program प्रभारी मंत्री जनपद श्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “ हर घर तिरंगा” कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
India Taiwan Policy: जाने क्या है भारत की ‘ताइवान नीति’
13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक “ हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन
मा0 प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “ हर घर तिरंगा” जनपद में घरों में तिरंगा लगाया जाना है इसके लिए सभी लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ को विशेष बनाने हेतु केन्द्र सरकार के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक “ हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में सभी को अपनी सहभागिता निभाने का अनुरोध किया। उन्होने कहा कि सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा लगाते हुए इस कार्यक्रम में बढ़-चढकर सम्मिलित होने का आहवान किया।
बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने मा0 मंत्री जी को “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम (Har ghar tiranga program) की तैयारियों हेतु अब तक की गई कार्यवाही/गतिविधियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों हेतु नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। साथ ही विकासखण्ड चकराता में तिरंगा झंडे वितरण हेतु भेजे गए हैं। साथ ही एफएम रेडियो, लाउड स्पीकर, सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार सहित भवनों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर बैनर चस्पा किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनमानस को अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने हेतु विभिन्न माध्यमों से प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही शहरी क्षेत्र में ऐतिहासिक भवनों, इमारतों एवं सार्वजनिक स्थानों को प्रकाशमान करने हेतु विद्युत विभाग, नगर निगम, एमडीडीए को निर्देशित किया गया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
जनपद में 8 अगस्त से 12 अगस्त तक घरों में तिरंगा झंडा वितरित किए जाएंगे
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने बताया कि जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुए कार्मिकों की तैनाती की गई है तथा जनपद में 8 अगस्त से 12 अगस्त तक घरों में तिरंगा झंडा वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम मनुज गोयल, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा0 शिव कुमार बरनवाल, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर.सी तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज कुमार उप्रेती, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल उप जिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, सहायक निदेशक सूचना बद्री चन्द नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका, सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Uttrakhand News: शहद एवं राजमा के अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात हेतु वाहनों का फ्लैग ऑफ