Udaipur Man Killed: उदयपुर शहर में हुई दिनदहाडे युवक की हत्या

0
89

उदयपुर: Udaipur Man Killed राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को एक दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हत्यारों ने माहौल खराब करने के लिए हत्या की वारदात का लाइव वीडियो और इसके बाद भड़काऊ बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। हत्या के बाद शहर में तनाव के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।’ गहलोत ने शांति बनाए रखने और वीडियो वायरल नहीं करने की अपील भी की। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा।’

Mohammad Zubair: जुबैर को मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने किया पेश

नुपूर शर्मा के समर्थन में युवक के बेटे ने मोबाइल पर शेयर किया था पोस्ट

युवक की हत्या का यह मामला (Udaipur Man Killed) उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट का है। यहां दो से तीन लोगों ने एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार मृतक कन्हैयालाल के आठ साल के बेटे ने उसके मोबाइल से नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। हांलाकि इसके बाद धानमंडी थाना पुलिस ने कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया था। इसके बावजूद कुछ लोग कन्हैयालाल को लगातार धमकी दे रहे थे और मंगलवार को मौका पाकर धारधार हथियार से हमला किया और कन्हैयालाल को मार दिया।

पुलिस से मांगी थी सुरक्षा, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर उपजे इस विवाद के बाद कन्हैयालाल को जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। लगातार धमकी मिलने के बाद कन्हैयालाल बुरी तरह से डरा हुआ था। उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। सूत्रों की मानें तो कन्हैयालाल की गिरफ्तारी के बाद भी हत्या करने वाले आरोपी उसे डराने और जान से मारने के धमकी दे रहे थे। इस पर कन्हैयालाल ने धानमंडी थाना पुलिस को सूचना दी और सुरक्षा महैया करवाने की मांग की। इसके बाद बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस अगर कन्हैयालाल को सुरक्षा प्रदान करवाती या फिर धमकी देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी करती तो कन्हैयालाल को जान से हाथ नहीं धोना पड़ता।

मालदास स्ट्रीट के व्यापारियों ने दुकानें की बंद, जताया आक्रोश

मालदास स्ट्रीट में हुई दिनदहाडे़े हत्या के बाद व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। घटना के बाद मालदास स्ट्रीट के व्यापारियों ने एक-एक कर सभी दुकानों को बंद कर दिया। बाजार बंद कर आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद व्यापारियों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। व्यापारियों की मानें तो आरोपी ने कानून की धज्जिया उड़ाई है, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

क्या है मामला?

नुपूर पर आरोप है क‍ि उन्‍होंने हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान पैंगबर मोहम्‍मद पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी की। धारा 295A, 153A, 505B के तहत केस दर्ज किया गया है। नूपुर शर्मा एक निजी टीवी चैनल की डिबेट में हिस्सा लेने पहुंची थीं। यह डिबेट वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पर थी। आरोप है, उन्होंने इसी दौरान इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की। इसके बाद से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है।

Administrative building: क्वार्टर गार्द एवं बैरक का शिलान्यास

LEAVE A REPLY