Capt Amarinder Singh : पहुंचे सीएम मनोहर लाल से मिलने

0
139

चंडीगढ़। Capt Amarinder Singh पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अचानक हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से मिलने पहुंचे। कैप्टन से जुड़े लोग हालांकि इसे औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन जिस तरह से हाल के दिनों में कैप्टन भाजपा के प्रति नरम हुए हैं उससे इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

Covid-19 Omicron Variant : नए कोविड वेरिएंट ओमिक्रोन की पहली तस्‍वीर आई सामने

सीएम पद से हटने व कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन ने अपनी पार्टी का गठन किया

सीएम रहते हुए हरियाणा-पंजाब के मुद्दों को लेकर कैप्टन व मनोहर लाल का छत्तीस का आंकड़ा रहा है। एसवाइएल नहर निर्माण, चंडीगढ़ राजधानी, विधानसभा भवन में अधिक हिस्सेदारी व हाई कोर्ट यह हरियाणा व पंजाब दोनों के बीच के मुद्दे हैं। एसवाइएल के मुद्दे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) सबसे आक्रामक रहे हैं और हरियाणा की सरकार को घेरते रहे हैं। अब सीएम पद से हटने व कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन ने अपनी पार्टी का गठन किया है।

पंजाब में विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 की शुरुआत

पंजाब में विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 की शुरुआत में ही होने हैं। ऐसे में कैप्टन अपनी नई पार्टी की मजबूती की दिशा में काम कर रहे हैं। कैप्टन भाजपा से गठबंधन की संभावनाएं तलाश रहे हैं। वह भाजपा के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर रणनीतिक चर्चाओं में जुटे हुए हैं।

Winter Session 2021 LIVE : कृषि मंत्री ने कृषि कानून वापसी बिल को लोकसभा में किया पेश

LEAVE A REPLY