कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद राज्य सरकार ने फैसला लिया है की सभी स्कूलों को 1 जुलाई से खोलने का निर्णय लिया है। आपको बता दे की दूसरी लहर शुरू होने से पहले राज्य सरकार ने स्कूल खोल दिए थे लेकिन संक्रमण फैलने की वजह से स्कूल कॉलेजो को बंद करने का फैसला लिया था।
बुधवार को जारी शासकीय आदेश के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेश में संचालित शासकीय, अशासकीय, निजी, डे-बोर्डिंग स्कूलों में तीस जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। गौरतलब है की एक जुलाई से सभी स्कूल खोल दिए जायेंगे सभी शिक्षकों को को स्कूल बुलाकर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की जाएगी।
बता दें की शिक्षा मंत्री के दिशा निर्देश अनुसार सभी स्कूलों में एक जुलाई से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की जाएगी। कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।