म्यूकर माईकोसिस के मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए म्यूकर मरीजों के लिए एम्स में 100 बेड तैयार किए गए हैं। इनमें आईसीयू सुविधा वाले 10 बेड शामिल हैं। म्यूकर माईकोसिस के मरीजों के समुचित इलाज के लिए एम्स में विशेषज्ञ चिकित्सकों की 2 टीमें गठित की गयी हैं। इन टीमों में ईएनटी, न्यूरो, नेत्र, मैक्सिलोफेसियल सर्जरी और माईक्रोबाॅयलोजी के डाॅक्टर शामिल हैं। जानकारी देते हुए अस्पताल प्रशासन एम्स के डीन प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में एम्स में म्यूकर माइकोसिस के 70 पेशेन्ट भर्ती हैं। कोविड पाॅजिटिव और कोविड नेगेटिव रोगियों को अलग-अलग वार्डों में रखा गया है। इनकी सर्जरी के लिए भी अलग-अलग आॅपरेशन थिएटर आरक्षित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि म्यूकर रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए अस्पताल में 10 आईसीयू बेडों सहित कुल 100 बेडों की व्यवस्था की गयी है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए इनमें से अधिकांश बेड कोविड पाॅजिटिव म्यूकर पेशेन्टों के लिए हैं। प्रोफेसर मिश्रा ने यह भी बताया कि एम्स में भर्ती म्यूकर मरीजों की संख्या के अनुरूप दवा की पर्याप्त आवश्यकता के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया गया है। म्यूकर माइकोसिस ट्रीटमेन्ट टीम के हेड और ईएनटी विभाग के सर्जन डाॅ. अमित त्यागी ने कहा कि शुगर के पेशेन्टों के लिए इस बीमारी से विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि बिना डाॅक्टरी सलाह के स्टेराॅयड का सेवन शुगर वाले कोविड पेशेन्टों के लिए बेहद नुकसानदेय है।
Dehradun
Almora
Kumaun University: एसएसजे के एमएड के विद्यार्थियों ने किया नुक्कड़ नाटक
अल्मोड़ा:- कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaun University) के एसएसजे परिसर में एमएड तृतीय सेमेस्टर की दस दिवसीय कार्यशाला के आयोजन के दौरान सफाई अभियान चला जागरुकता...