राज्य में पिछले 24 घंटे में 220 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं और पांच मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक अगले छह हफ्तों के बाद नया स्ट्रेन यानी तीसरी लहर की आने की पूरी सम्भावना है ऐसे में घरो से ना निकले और अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बहार आना जाना कम करें।
राज्य में अब तक कोरोना की कुल संख्या 3 लाख 38 हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को 25031 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए। जबकि पूरे प्रदेश में 220 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में 94, अल्मोड़ा में 24, टिहरी में 21, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 17, ऊधमसिंह नगर में 14, पौड़ी में नौ, उत्तरकाशी में आठ, रुद्रप्रयाग में सात, चंपावत में तीन, बागेश्वर, चमोली व पिथौरागढ़ जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। वहीं अब तक प्रदेश में 7026 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 217 मरीज स्वस्थ हुए हैं।