उत्तराखंड में कोरोना के 5654 नए केस, मृत्यु दर 197 के पार पंहुचा

0
386

राज्य में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 5654 नए केस सामने आये वहीं 197 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हुई। गौरतलब है की राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 283239 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को देहरादून जिले में 1423 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 464, ऊधमसिंह नगर 384 , नैनीताल में 1037, टिहरी में 405, पौड़ी में 482, रुदप्रयाग में 51, अल्मोड़ा में 339, उत्तरकाशी में 428, पिथौरागढ़ में 246, चमोली में 215, चंपावत में 42, बागेश्वर जिले में 138 संक्रमित मिले हैं।

आपको बता दें की नैनीताल हाईकोर्ट ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे लिखा है कि राज्य के जिला न्यायालयों में 17 मई से आवश्यक न्यायिक कार्य वीडियो कांफ्रेंसिंग से होंगे। देहरादून की अदालतों में केवल रिमांड, जमानत, अस्थायी निषेधाज्ञा के मामलों की सुनवाई होगी।
अन्य जिलों की अदालतों में रिमांड, जमानत प्रार्थनापत्र, रिलीज ऑफ प्रॉपर्टी, अस्थायी निषेधाज्ञा, उत्तराधिकार प्रमाणपत्र, हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 13बी के मामले, आपसी सुलह समझौते के मामले, फाइनल बहस आदि मुकदमों में सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी। इस संदर्भ में 13 और 15 अप्रैल को जारी दिशा निर्देश प्रभावी होंगे।

LEAVE A REPLY