पुलिस लाईन में हुआ परेड का आयोजन, विस उपाध्यक्ष ने ली परेड की सलामी, देशभक्ति एवं कुमाऊंनी गीतों से गूंज उठी पुलिस लाइन

0
804

अल्मोड़ा:- गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक नगरी के पुलिस लाईन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जहा परेड का आयोजन हुआ वहीं पुलिस परिवार के बच्चों सहित अनेक लोगों ने देशभक्ति गीत व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा महिलाओं  व बच्चों की म्यूजिकल कुर्सी दौड, लेमन दौड़, मास्क मेकिंग, रस्सा कस्सी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं फायर बिग्रेड व एसडीआरएफ की टुकड़ी द्वारा अपने-अपने करतब दिखाए गए। महिला चीता मोबाईल, वायरलैस, फारेंसिक की टीम ने सुंदर झांकी का प्रदर्शन किया। वहीं पुलिस लाईन में वृक्षारोपण भी किया गया।

इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए परेड की सलामी ली। विस उपाध्यक्ष ने कहा कि यह दिन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं एवं राज्य आंदोलनकारियों को शत-शत नमन करने का दिन है। स्वतंत्रता संग्राम में देश एवं प्रदेश के साथ ही अल्मोड़ा जिले का मुख्यरूप से प्रतिनिधित्व रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है। पुलिस लाईन में आयोजित परेड में पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड, महिला पुलिस के जवानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। परेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले परेड कमांडरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसएसपी पंकज भट्ट ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ।

पुलिस लाईन अल्मोड़ा में परेड की सलामी लेते विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान
पुलिस लाईन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा, चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, डीएफओमहातिम यादव, निदेशक वीपीकेएएस डा. लक्ष्मीकांत, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, डिप्टी कलक्टर गौरव पांडे, सीओ बीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेंद्र चौधरी, एलआईयू निरीक्षक संतोष बगड़वाल, कमल पाठक, सुरेश आर्या, उत्तराखंड परिर्वतन पार्टी के अघ्यक्ष पीसी तिवारी, विनीत बिष्ट, कैलाश गुरूरानी, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी, डा. जेसीदुर्गापाल, राजेश बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य शिवराजबनोला आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY