जिला विकास प्राधिकरण जल्द नहीं हटाया तो होगा उग्र आंदोलन, सर्वदलीय संघर्ष समिति ने किया ऐलान

0
741

अल्मोड़ा:- जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मंगलवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में प्रदेश घरना दिया। और विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए। घरना स्थल पर हुई सभा में समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चद्र जोशी ने कहा कि नवंबर 2017 में प्रदेश सरकार ने तुगलकी फरमान जारी कर पूरे उत्तराखंड में जनविरोधी जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण लागू किया। जिसका विगत तीन वर्षों से जनता विरोध कर रही है। लेकिन प्रदेश सरकार मौन धारण किए हुए हैं। जनविरोधी प्राधिकारण के कारण अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर सहित पूरे पर्वतीय क्षेत्र की जनता को अपने भवन निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत कराने में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि जनता की परेशानियों को नजर अंदाज करते हुए प्रदेश सरकार अपनी पीठ थपथपाने में ली है। समिति ने निर्णय लिया कि यदि प्रदेश सरकार ने अविलंब जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त नहीं किया तो आंदोलन उग्र किया जाएगा। धरने एवं प्रदर्शन में कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, वरिष्ठ अधिवक्ता पीसी तिवारी, चंद्र मणि भट्ट, चंद्रकांत जोशी, ललित मोहन पंत, हर्ष कनवाल, सभाषद हेम चंद्र तिवारी, राजू गिरी, प्रताप सिंह सत्याल, आनंदी वर्मा, दीपांशु पांडे सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY